लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विपराज निगम (76 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और मोहित यादव (59) के अर्धशतक से यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले मैच में यूथ क्रिकेट क्लब को 93 रन के भारी अंतर से मात दी।
डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन का भारी स्कोर खड़ा किया। टीम से विपराज निगम ने 74 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से 76 रन की पारी खेली। वहीं मोहित यादव (59 रन, 93 गेंद, 6 चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा।
करन सिंह ने 36 रन की पारी खेली। यूथ क्रिकेट क्लब से सौरभ सिंह ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में यूथ क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.3 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन ही बना सका। टीम से शिवम जायसवाल ने सर्वाधिक 35 रन, सार्थक दीक्षित ने 20 रन और शक्ति वर्मा ने 15 रन का योगदान किया। यूपी टिम्बर क्लब से यासिर तारिक, ऋतिक और विपराज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए।
Comments